Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Ranchi News: छठ महापर्व के सफल समापन के बाद रांची नगर निगम ने घाटों और जलाशयों की सफाई कर पूजा सामग्री का किया सुरक्षित निस्तारण

Ranchi : छठ महापर्व के सफल समापन के बाद रांची नगर निगम ने पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया. निगम की टीम ने खास तौर पर सभी प्रमुख जलाशयों और छठ घाटों की सफाई पर ध्यान दिया. सफाई मित्रों ने घाटों पर पड़ी पूजा सामग्री, फूल-माला, नारियल, कपड़े और दूसरे कचरे को इकट्ठा कर सही तरीके से निस्तारित किया. 

पूरे इलाके में स्वच्छता बनी रहे 

प्रशासक के निर्देश पर सभी वार्ड सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर की निगरानी में यह अभियान चलाया गया. घाटों के साथ-साथ उनके आसपास की गलियों, मोहल्लों और सड़कों की भी सफाई की गई ताकि पूरे इलाके में स्वच्छता बनी रहे और किसी तरह की दुर्गंध या गंदगी न फैले.
 
नगर निगम ने शहरवासियों से की अपील

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जलाशयों में कचरा या पूजा सामग्री न फेंकें और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में निगम का सहयोग करें. साथ ही नागरिकों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी खुद भी निभाएं। 
Weather