Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Jamshedpur City SP: जमशेदपुर में क्राइम पर पुलिस का सख्त रुख, सुपर कॉप शिवाशीष- “जरूर पकड़े जाएंगे अपराधी, एक हफ्ते में नहीं तो एक महीने में.... फिर दोनों तरफ से चलेगी... लूला लंगड़ा होगा अपराधी” देखें VIDEO

Jamshedpur City SP: जमशेदपुर में अपराध की घटनाएं बढ़ने से पुलिस अब फुल एक्शन मोड में आ गई है. बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने साफ लहजा अपनाते हुए कहा कि अब शहर में अपराध बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसी बड़े ऑपरेशन का नाम तो नहीं सोचा लेकिन अगर फायरिंग या रंगदारी की धमकी दी गई तो अपराधी को पकड़ ही लेंगे चाहे एक दिन लगे या हफ्ता या महीना. अगर दोनों तरफ से फायरिंग हुई तो फिर लूला लंगड़ा होगा अपराधी. यह बयान सोमवार की रात बारीडीह में शूटर रवि महानंद उर्फ गोपला के साथ मुठभेड़ के बाद आया जहां पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और आरोपी घायल हो गया. ऐसा लग रहा है कि अब जमशेदपुर में डॉ अजय कुमार के बाद कोई दबंग पुलिस ऑफिसर आया है और शहर में क्राइम पर लगाम लगा देगा.

बीते महीनों में जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से चढ़ा है. 10 अक्टूबर को सीतारामडेरा में व्यवसायी हरेराम सिंह के घर पर रंगदारी के लिए फायरिंग हुई जिसमें परिवार के लोग बाल बाल बचे. पुलिस ने जांच में षड्यंत्रकारी अकाश सिंह उर्फ लालू को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि यह सुजीत सिन्हा गिरोह और दुबई के गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़ा था. इसी मामले में 23 अक्टूबर को दशरथ शुक्ला को तीन पिस्टल के साथ पकड़ा गया जो भाजपा कार्यकर्ता होने के बावजूद अपराध में लिप्त था. 25 अक्टूबर को गोलमुरी में फायरिंग कांड में मुख्य आरोपी रिंकू गिरफ्तार हुआ और उसके पास से हथियार बरामद हुए. उसी दिन कपाली ओपी ने ब्राउन शुगर के 81 पुड़िया के साथ तस्कर को पकड़ा. इसके साथ ही दुर्गा पूजा से लेकर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग की घटनाएं घट चुकी हैं. पुलिस अब गुप्त सूचनाओं पर तेज कार्रवाई कर रही है और नेटवर्क तोड़ने में जुटी है. मुठभेड़ में घायल गोपला एमजीएम अस्पताल में भर्ती है. 

शिवाशीष का सख्त रुख और डॉ अजय कुमार की तरह दबंग छवि जमशेदपुर में अपराध पर लगाम लगाने की उम्मीद जगाती है लेकिन घटनाओं की संख्या बताती है कि समस्या गहरी है. फायरिंग और नशीले पदार्थों का कारोबार शहर की छवि खराब कर रहा है. मुठभेड़ और गिरफ्तारियां सकारात्मक हैं लेकिन राजनीतिक कनेक्शन जैसे दशरथ का नाम पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है. पुलिस को जागरूकता और सामुदायिक सहयोग बढ़ाना होगा ताकि अपराध की जड़ें उखड़ें. कुल मिलाकर यह एक्शन मोड शहर को राहत दे सकता है लेकिन लंबे समय के लिए सामाजिक सुधार जरूरी हैं.
Weather