Jamshedpur: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखिया डांगा में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक घटना घटी। जहां 39 वर्षीय पिंटू दुलई ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार पिंटू दुलई उस समय अपने कमरे में अकेला था। कुछ देर बाद जब घरवालों ने उसे पुकारा तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाज़ा बंद होने पर परिजनों को शक हुआ और उनके आवाज़ लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाज़ा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो पिंटू फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों तुरंत उसे नीचे उतारा उसके बाद एमजीएम अस्पताल लेके गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पिंटू कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंटू कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह ढुलाई कैंटीन में कार्यरत था और उसके परिवार में एक छोटा बच्चा है।
पुलिस की जांच जारी
हालांकि, आत्महत्या के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।