Jamshedpur: अखंड भारत के महान शिल्पकार एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदित्यपुर के खड़कई ब्रिज के पास बिष्टुपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए हुई। इस अवसर पर जमशेदपुर के जनप्रिय सांसद बिद्युत वरण महतो, भाजपा की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पटेल के राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के उनके संदेश को दोहराया।
उपस्थित सभी लोगों ने सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाए
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा ली और समाज में सद्भाव एवं सेवा की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाए।