Saraikela: सीनी-गम्हरिया रेलवे लाइन वीरबांस रेलवे स्टेशन के समीप एक दर्दनाक हादसा में रेलकर्मी की मौत हो गई है, मृतक की पहचान रेलवे के ट्रैकमैन मनोज दास के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैकमैन मनोज दास वंदे भारत ट्रेन से कटकर मौत हुई।
सरायकेला थाना प्रभारी मौके पर पहुंची
घटना पॉल संख्या 266/1717 के पास दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के करीब बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलती ही सरायकेला थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक देवघर का निवासी बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी दी
सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी दी कि मृतक मनोज दास शुक्रवार को सीनी गम्हरिया डाउन लाइन पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान चाईबासा की ओर से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है वहीं, रेलवे प्रशासन ने भी घटना की जांच शुरू कर दी हैं, हादसे के बाद रेलवे कर्मियों और परिजनों में शौक की लहर हैं।