Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-11-01

Jharkhand Jail Administration Transfer: झारखंड जेल प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 5 काराधीक्षकों का तबादला, पढ़िए पूरी खबर

Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के जेल प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। पांच काराधीक्षक यानी जेल सुपरिटेंडेंट को इधर से उधर किया गया है। संबंधित अधिसूचना गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी कर दी गयी है। जारी आदेश के अनुसार, कौशिक कुमार को मंडल कारा, गोड्डा का काराधीक्षक बनाया गया है, जबकि गोपाल चंद्र महतो को मंडल कारा, गुमला का दायित्व सौंपा गया है।


अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया

नील प्रवीण कुल्लू को उपकारा, रामगढ़ में पदस्थापित किया गया है। परमेश्वर भगत को मंडल कारा, साहेबगंज का काराधीक्षक बनाया गया है और उन्हें मंडल कारा, पाकुड़ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।


हजारीबाग भेजे गए चंद्रशेखर सुमन

वहीं चंद्रशेखर प्रसाद सुमन, जो अब तक साहेबगंज के केंद्रीय कारा और पाकुड़ जेल का प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें स्थानांतरित कर हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का काराधीक्षक नियुक्त किया गया है।

विभाग ने आदेश में कहा है कि

विभाग ने आदेश में कहा है कि जिन अधिकारियों के स्थान पर नए काराधीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और जिनका नया पदस्थापन नहीं हुआ है, वे गृह विभाग, रांची में तुरंत योगदान दें।

Weather