Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-11-05

Jharkhand Sports News: खेलो झारखंड के तहत राज्य स्तरीय फुटबॉल और क्रिकेट चयन की तिथि घोषित

Jharkhand Sports News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से खेलो झारखंड 2025 के लिए राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. परिषद ने बताया है कि फुटबॉल और क्रिकेट के लिए खुला चयन कार्यक्रम रांची में आयोजित किया जाएगा जहां राज्यभर के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे.

अंडर 14 बालक वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन 6 नवंबर को खेलगांव स्थित प्रैक्टिस ग्राउंड में सुबह 7 बजे से शुरू होगा. वहीं क्रिकेट के अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग के लिए चयन 12 नवंबर को साउथ रेलवे मैदान चुटिया में किया जाएगा. क्रिकेट चयन के लिए रिपोर्टिंग सुबह 7 बजे से होगी.

चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को स्कूल में अध्ययनरत होना आवश्यक है. उन्हें रिपोर्टिंग के समय जन्म प्रमाण पत्र, अंतिम परीक्षा का अंकपत्र, आधार कार्ड की प्रति, विद्यालय का बोनाफाइड प्रमाण पत्र और खेलो झारखंड पात्रता प्रपत्र प्रस्तुत करना होगा. चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता एसजीएफआई में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. परिषद ने इच्छुक छात्रों से समय पर पहुंचने और प्रक्रिया का पालन करने की अपील की है.

झारखंड में स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभा को तराशने और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मजबूत तैयारी को लेकर सरकार का यह प्रयास महत्वपूर्ण है. खेलो झारखंड जैसे कार्यक्रम ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के खिलाड़ियों को भी आगे आने का अवसर देते हैं. फुटबॉल और क्रिकेट दोनों ही खेलों में राज्य की प्रतिभाओं की संभावनाएं काफी हैं. ऐसे चयन शिविर खिलाड़ियों को न सिर्फ प्रतिस्पर्धा का अनुभव देते हैं बल्कि भविष्य की तैयारियों के लिए भी प्रेरित करते हैं. जरूरत इस बात की है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और चयनित खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !