Android Security Alert: भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने सभी एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी की है. आपको बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार गूगल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत खामियां पाई गई. बताया जा रहा है कि इसका फायदा उठाकर हैकर्स मोबाइल का कंट्रोल ले सकते हैं या फिर डिवाइस में कोड के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 के वर्जन वाले फोन भी हैक होने के खतरे में हैं. इसका साफ मतलब है कि आपका फोन इसमें से जिस भी वर्जन का है तो हैकर्स आपके फोन में घुस सकते हैं और गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि कोई भी यूजर्स इस हमले का टारगेट हो सकता है, मतलब जो Android 13, 14, 15, 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर फोन चल रहा हो और जिसके पास Android फोन हो. वहीं इस खतरे में सबसे बड़ा रिस्क किसी के बिना इजाजत के आपके फोन के डेटा तक पहुंचना है, इसमें सिस्टम का बार-बार हैंग होना और क्रैश होना भी शामिल है. इस अटैक में फोन खराब होना और पर्सनल डेटा लीक होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
हैकिंग के इस खतरे से यूजर्स को सावधान रहने की जरुरत है. साथ ही अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.