Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-11-27

India Vs South Africa: रांची वनडे का क्रेज चरम पर, दो दिन में सभी टिकट SOLD OUT, आज काउंटर बंद

India Vs South Africa: वनडे मैच के सारे टिकट SOLD OUT हो चुके हैं. रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. महज दो दिनों में सभी टिकट बिक जाने के बाद आज टिकट काउंटर बंद रहेंगे. इसकी जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन JSCA ने दी है.

JSCA के मुताबिक पहले दिन 9500 से अधिक और दूसरे दिन 9600 टिकटों की बिक्री हुई. ऑनलाइन करीब 6500 टिकट बिके हैं. एसोसिएशन का कहना है कि झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों की भारी मांग के चलते टिकट रिकॉर्ड समय में खत्म हो गए. एसोसिएशन ने दर्शकों के उत्साह और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.

पहले वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेंगी. विराट कोहली, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और रोहित शर्मा पहले ही रांची पहुंच चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी यहां आ चुके हैं. सभी खिलाड़ी आज दोपहर बारह बजे से JSCA स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. बाकी खिलाड़ी 28 और 29 नवंबर को नेट सेशन में हिस्सा लेंगे.

रांची में वनडे मुकाबले को लेकर जो उत्साह दिखा है वह साबित करता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट का आकर्षण आज भी बरकरार है. टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री यह दर्शाती है कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए झारखंड अब एक बड़ा केंद्र बन चुका है. खिलाड़ियों की शुरुआती मौजूदगी और अभ्यास सत्र से मैच का माहौल और रोमांच बढ़ने वाला है.
WhatsApp
Connect With WhatsApp Cannel !