Chandil: चांडिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित पाटा टोल प्लाजा के समीप शनिवार की देर रात करीब 12 बजे ग्रामीणों की सतर्कता से अवैध मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।
12 मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन
ग्रामीणों ने 12 मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, वैन चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा ।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उक्त मवेशियों को अवैध रूप से जमशेदपुर की ओर ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान पाया गया
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि वाहन में लदे 12 मवेशियों में से तीन की मौत हो चुकी है, एक गंभीर रूप से बीमार है, जबकि आठ मवेशी सुरक्षित हैं।
ग्रामीणों का कहना
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रात के अंधेरे में अक्सर मवेशियों की तस्करी की जाती है। वहीं, पुलिस और प्रशासन ने ऐसे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाने की घोषणा की है।