• 2025-07-20

Ramgarh: शहीदों की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट, आजसू पार्टी ने दिया खेल और संस्कृति को सम्मान

Ramgarh: राष्ट्रीय राजमार्ग-33 स्थित चांदनी चौक गुरमा में आजसू पार्टी की ओर से शहीद भजोहरी महतो और गोमा सिंह की स्मृति में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक तिवारी महतो उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “आजसू पार्टी न केवल शहीदों का सम्मान करती है, बल्कि राज्य की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा में भी सदैव अग्रणी रही है।” उन्होंने शहीदों के परिवारों के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।


विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, वरिष्ठ नेता हरेलाल महतो और आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह शामिल रहे। रामचंद्र सहिस ने कहा, “अन्य राजनीतिक दल शहीदों का इस्तेमाल सत्ता पाने के लिए करते हैं, लेकिन आजसू पार्टी उनके सम्मान को सर्वोपरि मानती है। इसी कारण पार्टी में आज भी समर्पित कार्यकर्ताओं की भरमार है।”

जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।

फुटबॉल मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और उन्हें खेल के प्रति प्रेरित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से स्वप्न कुमार सिंह देव, वनबिहारी महतो, सागेन हांसदा, अमल महतो, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह, धर्मबीर सिंह, कुणाकार महतो, मंगल टुडू, राकेश मुर्मू, ललन झा, चन्द्रश्वर पांडेय, ठाकुर दास महतो, निरंजन महतो, शैलेन्द्र सिन्हा, राजेश कर्मकार, मनु महतो, समरेश महतो, ललित सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा और शहीदों की स्मृति में खेल और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना।