Jamshedpur: भुइयांडीह चंडीनगर में जगन्नाथ राम पर पिस्तौल की बट से हमला करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। गोलमुरी निवासी साबा सिंह उर्फ लड्डू को 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में पहले गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि हमला करने के लिए साबा सिंह ने ही उन्हें पिस्तौल उपलब्ध कराई थी। इसी आधार पर पुलिस अब हथियार की बरामदगी और सप्लाई चैन को लेकर जांच तेज कर चुकी है।
गौरतलब है कि 18 जून को भुइयांडीह चंडीनगर निवासी जगन्नाथ राम ने सीतारामडेरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अशोक दास समेत चार अन्य युवकों पर पिस्तौल से हमला करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में अशोक दास, बीरेंद्र भगत, राधे भुइयां, ओमप्रकाश शर्मा और सोमनाथ नामता को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस की निगाहें साबा सिंह से पूछताछ के जरिए पूरे नेटवर्क का खुलासा करने पर टिकी हैं।
संभावना है कि पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।