• 2025-08-01

Jamshedpur Janta Dal: जद (यू) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, बारिश के बाद मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान

Jamshedpur Janta Dal: जमशेदपुर जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में उलीडीह हिल व्यू कॉलोनी में आयोजित हुई. बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जन समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिसमें मुख्यताः सड़क, साफ –सफाई, नाली सफाई, कचड़ा प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लारवा छिड़काव इत्यादि शामिल रहे।

जद (यू) उलीडीह थाना समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा निरंतर क्षेत्र में दौरा कर जनता से संवाद कर जन समस्याओं का भौतिक अवलोकन किया जा रहा है. बारिश के बाद क्षेत्र में मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य गंभीर रोगों के रोकथाम के लिए नगर निगम को सभी क्षेत्रों में सघन सफाई अभियान चलाकर, ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

साथ ही बारिश के बाद नगर निगम अंतर्गत विभिन्न वार्डों के गली मोहल्ला में सड़कों की स्थिति काफी जर्जरहाल हो गई है, कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट खराब हो गए है. कई चौक– चौराहों में हाईमास्ट लाइट अधिष्ठापन की आव्यशकता महसूस की गई है. पब्लिक शौचालयों का रखरखाव प्रभावी ढंग से नहीं हो रहा है।

उलीडीह थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति संतोषजनक नहीं है. विभिन्न मोहल्लों में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही है. कुमर्रुम बस्ती, हिल व्यू कॉलोनी, राम कृष्ण कॉलोनी आदि इलाकों में काफी कम समय के लिए जलापूर्ति की जा रही है।

 इन सभी जन मुद्दों को लेकर जद(यू) उलीडीह थाना समिति का प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के उप प्रशासक से मिलेगा और जन समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराकर समाधान की दिशा में कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से अभिजीत सेनापति, परविंदर राम, नीरज सिंह, सुशील मेहता, योगेंद्र साहू, संगीता शर्मा, प्रतिभा सिंह, ऋतु शर्मा, सागर दत्ता मनोज ओझा, मनोज राय आदि उपस्थित थे।