Bokaro News: जिले में पथ विक्रेताओं, श्रमिकों और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं की आसान पहुँच दिलाने की दिशा में चास स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में शुरू किए गए भैया-दीदी काउंटर का उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा ने गुरुवार को निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीसी ने भैया–दीदी काउंटर का जायजा लेते हुए बैंक अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए भैया–दीदी काउंटर जैसी पहल अत्यंत प्रभावी साबित होगी।
डीसी ने बैंक कर्मियों से कहा कि इस विशेष काउंटर पर आने वाले सभी ग्राहकों के साथ सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैंकिंग परिसर को फ्रेंडली, समावेशी एवं सहज माहौल में तब्दील करने पर जोर दिया।
डीसी ने मौके पर उपस्थित एलडीएम आबीद हुसेन को निर्देशित किया कि वह जिले के अन्य बैंकों में भी इसी प्रकार के भैया–दीदी काउंटर खोले, ताकि पथ विक्रेताओं, श्रमिकों, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जा सके।
मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।