• 2025-08-02

Pakur Police Big Success: पाकुड़ बाईपास रोड पर हथियारबंद लुटेरों की साजिश नाकाम, पाकुड़ पुलिस ने एक आरोपी को बिहार से दबोचा

Pakur Police Big Success: पाकुड़ शहर के बाईपास रोड पर बीते बुधवार देर रात दो हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से बड़ी घटना टल गई। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और लूट के प्रयास में इस्तेमाल किया गया टूटा मोबाइल फोन बरामद किया है।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी रिंकु सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिहार के पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में दबिश दी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला नगर थाना कांड संख्या 210/25 के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम ऋषु उर्फ रियु कुमार है, जिसका उम्र करीब उम्र: 21 वर्ष बताया जा रहा है,जो रहने वाले थाना रामकृष्ण नगर, जिला पटना, बिहार के है,पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में लूट की साजिश में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल थे।