• 2025-08-02

Jamshedpur Sonari Accident: सोनारी में तेज रफ्तार कार ने ली युवती की जान, इलाज के दौरान मौत

Jamshedpur: शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में 31 जुलाई की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। न्यू कपाली बस्ती निवासी प्रीति शर्मा (उम्र लगभग 25 वर्ष) को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना दोपहर 3:30 से 4 बजे के बीच सोनारी नर्स क्वार्टर के पास हुई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार संख्या JH 05 AC 5632 के चालक ने तेज गति में गाड़ी चलाते हुए युवती को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से प्रीति शर्मा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।


घटना के बाद सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए।