Rotary Club Jamshedpur: बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग और Rotary Club रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वाधान मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया जिसमें नगर के 11 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित नाटक पेश किया गया. मुख्य अतिथि  कृष्णा सिन्हा, वरिष्ठ कलाकार ने मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम देखा और नई पीढ़ी में साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रशंसा की। निर्णायक के रूप में हरि मित्तल, दिनकर शर्मा, सुधा गोयल, उपस्थित थी।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
       रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुऎ कहा ओके प्रत्येक वर्ष की तरह आईएस वर्ष भी हेलो ट्री प्लान और सहयोग ने प्रेमचंद जयंती मना कर एक मिसाल कायम की है, रोटरी क्लब जमशेदपुर के तहत आठ स्कूल हैं जिनके लिए समय समय पर नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं,कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजलन और प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया ।
आज के कार्यक्रम में विजेताओं को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री को डॉक्टर वीणा रानी श्रीवास्तव की स्मृति में प्रभा सम्मान दिया गया सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए वह वैदुष्यमणि डॉ. वीणा रानी श्रीवास्तव सम्मान दिया गया, सहयोग बहुभाषीय साहित्यिक संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया,  कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के विनीता झा विद्या तिवारी डॉक्टर गांधी अनुपम सहगल संजीव सहगल रूबी भाटिया डा.अनीता शर्मा,डा पुष्पा कुमारी, छाया प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अंजनी निधि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहयोग की सचिव विद्या तिवारी ने किया।