Bokaro Police Big Success: बोकारो के चास में आस्था ज्वेलर्स लूट कांड में चास पुलिस को एक बार फिर से कामयाबी मिली है अपराध में शामिल मुख्य अभियुक्त करण कुमार उर्फ़ देवा और अभिषेक कुमार उर्फ भोलू को वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कियागया है।
इनके पास से लूट सोना और चांदी का जेवरात भी बरामद किया गया है। करण कुमार की निशानदेही पर सोना चांदी दुकानदार सौरभ कुमार के निशानदेही पर दो देशी पिस्तौल तीन मैगजीन 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
आर्म्स बरामद की मामले में वैशाली के करताहा थाना थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं अभिषेक कुमार के निशानदेही पर सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया जिसके घर में एक पिस्तौल का मैगजीन बरामद हुआ है स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हथियार और सोने चांदी भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान पूरी तरह से खत्म हो चुका है ।