Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-03

Jamshedpur Hit And Run Case: डोबो में आई20 कार की टक्कर से दो युवक घायल, TMH में भर्ती, युवकों को घायल अवस्था मे छोड़ कर हुए फरार

Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो में रविवार को करीब 1 बजे दोपहर एक तेज रफ्तार आई 20 कार KA14MB2937 ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया।
आवेदन में बताया कि उनके बेटे सागर सरकार अपने दोस्तों अमित कांत और गौरव मंडल के साथ करीम सिटी कॉलेज से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक (नं: JH05DV613) को KA14MB2937 नंबर की आई20 कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगो ने मदद की वही एक स्कूटी JH05BQ - 5284 मे दो लोग थे जो टी एम एच हॉस्पिटल तक गए और कार चालक से 5000 कैश,10000 गूगल पे मे ले कर फ़रार हो गए 

वहीं परिजनों ने पुलिस से उचित जांच और कार चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले की सुचना सोनारी को दी गई है
Weather