सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी अंतर्गत कमलपुर गांव के एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की हैं। अपहरण मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, गिरफ्तार आरोपी में अजहरुद्दीन उर्फ बाबू, कलीम खान, अजीर खान और एक अन्य बाबू शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीस वर्षीय युवक हसन का अपहरण 22 जुलाई को उस वक्त हुआ, जब वह अपने 6-7 दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था। युवक के पिता खुर्शीद ईंटा -भट्ठा का व्यवसायी हैं।
सूत्रों के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर सभी आरोपियों को जमशेदपुर के मानगो से गिरफ्तार किया गया। दो आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अपहरण में शामिल अजहरुद्दीन उर्फ बाबू पहले भी हसन के पिता से रंगदारी ले चुका है। पांच साल पहले उसने 5 लाख रुपये वसूले थे और उसके बाद हर साल एक लाख रुपये रंगदारी के तौर पर लिया करता था। पिछले दो वर्षों से जब रंगदारी बंद कर दी गई, तो आरोपी ने युवक का अपहरण कर लिया और सबक सिखाने की नीयत से 2 करोड़ की मांग की।
हालांकि, पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण युवक को राजनगर के हेंसल क्षेत्र में छोड़ दिया गया, जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।