• 2025-08-04

Jamshedpur Criminal Arrested: झूला मैदान मारपीट कांड का आरोपी ऋतिक लिट्टी चौक से गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

Jamshedpur: सिदगोड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को लिट्टी चौक के पास से झूला मैदान मारपीट कांड के फरार आरोपी ऋतिक को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। ऋतिक की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब पुलिस गश्ती पर थी और उसकी नजर लिट्टी चौक के पास खड़े ऋतिक पर पड़ी।


ऋतिक करीब दस दिन पूर्व झूला मैदान के पास एक युवक के साथ मारपीट में शामिल था। इस हमले में घायल युवक अभी भी अस्पताल में इलाजरत है। तभी से पुलिस ऋतिक की तलाश में जुटी हुई थी।


गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ऋतिक को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ऋतिक इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस उससे जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।