• 2025-08-04

Chandil missing person: चांडिल की टुसुमणी सिंह सरदार लापता, सूचना देने पर मिलेगा इनाम

चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत काठजोड़ गांव की रहने वाली एक शादीशुदा युवती टुसुमणी सिंह सरदार पिछले कुछ दिनों से लापता है। उसकी खोजबीन में परिजन लगातार दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

परिजनों को मिली हाली जानकारी के अनुसार, टुसुमणी को सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में देखा गया है। बताया गया कि सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे टुसुमणी ने किसी महिला मजदूर के फोन से अपने मायके पक्ष के लोगों से संपर्क किया और खुद को गम्हरिया थाना के मुख्य गेट के बाहर होने की बात बताई। परिजन तत्काल गम्हरिया पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं मिली।

इसके बाद से ही युवती की खोजबीन तेज कर दी गई है। परिजनों ने आम जनता से मदद की गुहार लगाई है और अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति टुसुमणी सिंह सरदार को देखे या उससे संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे 9006898202 अथवा 9546721704 मोबाइल नंबर पर तुरंत संपर्क करें।परिजनों ने यह भी घोषणा की है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को उपहार प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि टुसुमणी सिंह सरदार की शादी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के खातड़ा थाना क्षेत्र स्थित वारुहातु गांव में हुई थी। कुछ दिन पहले वह ससुराल से बिना किसी सूचना के लापता हो गई थी, जिसकी सूचना स्थानीय थाना में भी दी गई है।
यदि किसी को भी टुसुमणी के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तत्काल उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें।