• 2025-08-05

Jamshedpur News: जमशेदपुर रिटेल ईटा गिट्टी बालू सीमेंट सप्लाई करने वाले छोटे वाहन मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल

Jamshedpur News: जमशेदपुर रिटेल ईटा गिट्टी बालू सीमेंट सप्लाई करने वाले छोटे वाहन मालिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, छोटे वाहन मालिकों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा हमारे छोटे गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है और उसे गाड़ियों पर एफआईआर दर्ज कर दिया जा रहा है।

जबकि हम लोगों के द्वारा नदी से बालू नहीं उठाया जा रहा है हम लोग थोक विक्रेता से खरीद कर सप्लाई करते हैं ऐसे में हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हम छोटा गाड़ी वाहन को ना पकड़ा जाए. बालू गिट्टी के छोटे गाड़ियों को पकड़ने से हजारों मजदूर के पेट पर असर पड़ रहा है।

जबकि सरकारी कामों में काम करने वाले मजदूर कंस्ट्रक्शन में काम करने वाले मजदूरों के भी हालत खस्ता होते जा रही है. यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है जब तक हम लोगों का मांग पूरा नहीं किया जाता है।

अगर जरुरत पड़ेगा तो हम सभी वाहन मलिक को और चालकों के साथ में भूख हड़ताल भी करेंगे और जोरदार आंदोलन होगा इस हड़ताल से कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले सैकड़ो मजदूरों पर भी असर पड़ रहा है और यह हड़ताल लगातार जारी रहेगा जब तक कि हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती है।