• 2025-08-05

Jamshedpur Sonari Chain Snatching: वृंदावन गार्डन गेट के पास महिला से चेन छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Jamshedpur: सोनारी थाना क्षेत्र के वृंदावन गार्डन अपार्टमेंट के गेट के समीप सोमवार को दिनदहाड़े चेन छिनतई की एक घटना सामने आई है। यहां सब्जी लेकर घर लौट रही महिला मीरा नारायण के गले से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए।


महिला ने घटना की शिकायत सोनारी थाने में की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मीरा नारायण ने बताया कि वह बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थीं, तभी अपार्टमेंट के गेट के पास दो युवक बाइक से आए और उनके गले से लगभग 14 ग्राम की सोने की चेन झपटकर भाग निकले। दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।


घटना के बाद महिला गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह वारदात कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।