बिहार: इंसानी हिम्मत और सूझबूझ का एक अनोखा उदाहरण सामने आया है बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के जितन बीघा गांव से, जहां पूनम देवी नामक महिला ने न केवल सांप के काटने पर साहस दिखाया, बल्कि अपने बचाव के लिए वह कदम उठाया जो आमतौर पर कोई सोच भी नहीं सकता।
जानकारी के अनुसार, पूनम देवी मंगलवार की सुबह अपने मवेशियों को चारा खिला रही थीं, तभी झाड़ियों से निकलकर एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। सामान्यत इस तरह की घटनाओं में लोग घबरा जाते हैं या समय गंवा देते हैं, लेकिन पूनम देवी ने हिम्मत नहीं हारी।
साहस दिखाते हुए उन्होंने तुरंत उस सांप को डिब्बे में बंद कर लिया और अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए सीधे अनुमंडल अस्पताल बाढ़ पहुंच गईं। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने जब महिला के हाथ में सांप वाला डिब्बा देखा, तो वे भी कुछ पल के लिए हैरान रह गए।
डॉक्टरों ने पूनम देवी की बहादुरी की जमकर सराहना की और बताया कि ज़िंदा सांप को साथ लाने से उनकी जान बचाने में बड़ी मदद मिली। डॉक्टरों के अनुसार, सांप को देखकर तुरंत यह पहचान लिया गया कि वह किस प्रजाति का है और उसी के अनुसार उपयुक्त एंटी-वेनम (जहर विरोधी दवा) दी गई।
पूनम देवी का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच उनकी बहादुरी चर्चा का विषय बनी हुई है।