Jamshedpur News: आज दिनांक 5 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को गंगोत्री कॉम्पलेक्स में बाराद्वारी एनक्लेव सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी साकची जमशेदपुर में आगामी दुर्गा पूजा 2025 की तैयारी हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
       
 बैठक में सर्वप्रथम गंगोत्री परिवार के चार सदस्यों एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का स्वर्गवास  हो जाने के कारण आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर हमारे बीच नहीं रहे साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईI 
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुराने कमेटी को पुन: दोबारा पूजा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दियाI बैठक में दुर्गा पूजा  इस वर्ष साधारण तरीके से आयोजन करने का निर्णय लिया गयाI  नया पूजा कमेटी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद सचिव संतोष कुमार साहू कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया गयाI  सलाहकार समिती सदस्य प्रेम शंकर तीवारी, गोपाल राव, एच के श्रीवास्तव, अन्निदो विश्वास,तपन चौधरी उपाध्यक्ष सोमैन भौमिक, अपप्पू सुब्रमण्यम,  सह सचिव अजय कुमार सिंह, सौरभ कुमार झा, राजकुमार सिंह सह  कोषाध्यक्ष ईश्वर राव ,कमिटी के सदस्य विजय कुमार गुप्ता, मौसमी साहु, अर्चना कुमारी, प्रियका सिह,अन्जु तीवारी, नितु सिह, रिता श्रीवास्तव, ज्योती प्रभा, अमृता कुमारी, तुलसी, कंचन लता,किरण सिह,  रोमा चौधरी, अनीता भौमिक, अनीता भौमिक अनीता देवी, वंदना वरुवा, शुभद्रा, सुशीला, अल्पना चटर्जी,  मौमिता, रिया, अदिति भौमिक  रीमा कुमारी इत्यादि गंगोत्री कॉम्पलेक्स के निवासी ने भाग लिया।