Jamshedpur News: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नज़र आए। मंगलवार रात परसुडीह के छोटा हनुमान मंदिर के पास महाकाल ट्रेडर्स के मालिक और चावल व्यापारी अमित सिंह के साथ मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई है।
पीड़ित अमित सिंह के अनुसार, कुछ युवक बीच सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रखे थे। जब उनसे गाड़ी हटाने को कहा गया, तो वे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अमित सिंह के साथ मारपीट की गई और उनके हाथ की अंगूठी व गले से सोने की चेन छीन ली गई।
घटना के बाद पीड़ित द्वारा परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक हलूदबानी क्षेत्र के निवासी हैं।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ित परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि परसुडीह पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है, या फिर यह भी एक और अनसुलझी शिकायत बनकर रह जाएगी।