• 2025-08-07

Adityapur electricity news: आदित्यपुर में गुरुवार को 6 घंटे की बिजली कटौती, हेल्पलाइन नंबर जारी

आदित्यपुर के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को 6 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती वोल्टेज द्वारा LT AB केबल बदलने के कार्य के कारण किया जा रहा हैं।

प्रभावित क्षेत्र में 

कुल्पटंगा रोड, आदित्यपुर 2 (रोड नंबर 12) - 10:00 बजे से 4:00 बजे तक

आदित्यपुर 2 (रोड नंबर 26) - 10:00 बजे से 4:00 बजे तक

मिरुडीह टेंपो स्टैंड क्षेत्र - 10:00 बजे से 4:00 बजे तक

बिजली बाधित संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी नंबर भी जारी किया गया हैं।

9431135929 (सहायक विद्युत अभियंता)
9431135950 (कनीय विद्युत अभियंता)
8434659950 (नियंत्रण कक्ष)