Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-07

Ashish Ranjan encounter: डिप्टी मेयर को 25 गोलियों से छलनी करनेवाले का एनकाउंटर, बिहार-झारखंड का कुख्यात आशीष रंजन यूपी में ढेर, STF ने रोका

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार रात झारखंड-बिहार के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन को यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया है।

ये मुठभेड़ शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई। पुलिस ने छोटू धनबादिया को घेरा तो उसने एके-47 से फायरिंग की। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। वह मारा गया।

मौके से STF को AK-47, पिस्टल और भारी मात्रा में 9MM कारतूस मिले हैं। आशीष पर 2017 में धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह को गोलियों से छलनी करने, गैंगस्टर अमन सिंह समेत कई लोगों की हत्या के केस हैं। बिहार-झारखंड और यूपी में वो एक्टिव था।

धनबादिया प्रयागराज में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आया था। इसी बीच, एसटीएफ को इसकी खबर मिल गई। इसके बाद टीम ने उसे शंकरगढ़ में घेर लिया।

शिवराज चौराहे पर STF ने छोटू धनबादिया को रोकने की कोशिश। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की। AK-47 और 9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की।

एसटीएफ को मौके से AK-47, पिस्टल और भारी मात्रा में 9MM कारतूस मिले हैं। छोटू पर कई राज्यों में गंभीर मुकदमे दर्ज थे। यूपी एसटीएफ को पिछले काफी समय से इसकी तलाश थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से धनबादिया के यूपी में एक्टिव होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए प्लान बनाया गया। यूपी एसटीएफ को पिछले काफी से समय से इसकी तलाश थी।

छोटू धनबादिया झारखंड का कुख्यात अपराधी था। उस पर नीरज सिंह हत्याकांड और लाला खान हत्याकांड समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे। वो झारखंड यूपी और बिहार में एक्टिव था।
Weather