Chatra Police Big Success: दिनांक-05.08.2025 को वादी अर्जुन साव, पिता-स्व0 छठु साव, थाना-सदर, जिला-चतरा के लिखित आवेदन के आधार पर वादी एवं अन्य लोगो के साथ मारपीट कर पैसा एवं मोबाईल लूट लेने का आवेदन प्राप्त हुई थी।
अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लावालौंग थाना कांड संख्या –53/25 धारा–309(6) बी 0एन 0एस0 दर्ज़ किया गया। पुलिस अधीक्षक, चतरा के आदेशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया के नेतृत्व मे एक छापमारी दल का गठन किया गया एवं छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, काण्ड का उद्भेदन किया गया एवं तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एवं एक को निरूद्ध किया गया तथा लूटा हुआ सामान को बरामद किया गया।