Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-30

World Cup: भारत ने महिला विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात, फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर

World Cup: नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा और फाइनल में जगह पक्की की. जीत की हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं जिन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेली. अब 2 नवंबर को इसी मैदान पर भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम ने 338 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड को 125 रन से हराया था. फाइनल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है.

भारतीय प्लेइंग 11 में स्मृति मंधाना शैफाली वर्मा हरमनप्रीत कौर कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स दीप्ति शर्मा ऋचा घोष विकेटकीपर अमनजोत कौर स्नेह राणा क्रांति गौड़ श्री चरणी रेणुका ठाकुर शामिल रहीं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में एलिसा हीली कप्तान विकेटकीपर फीबी लिचफील्ड एलिस पेरी बेथ मूनी एनाबेल सदरलैंड एश्लेग गार्डनर ताहलिया मैक्ग्रा सोफी मोलिनक्स किम गार्थ अलाना किंग मेगन शट थीं.

भारत की यह जीत महिला क्रिकेट में नया अध्याय लिखती है जहां ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराना बड़ा कारनामा है. जेमिमा की नाबाद पारी चेज मास्टरक्लास थी और टीम की बल्लेबाजी गहराई दिखाती है. फाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला आसान नहीं होगा लेकिन भारत का मनोबल ऊंचा है. यह जीत युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाएगी. कुल मिलाकर फाइनल रोमांचक होगा जहां भारत खिताब की प्रबल दावेदार बनेगी.
Weather