Jamshedpur DC Karn Satyarthi: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार भू-विवादों के त्वरित एवं समन्वित समाधान हेतु प्रत्येक गुरुवार को अंचल-सह-थाना दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें अंचल एवं थाना स्तर के पदाधिकारी संयुक्त रूप से जन-सुनवाई कर आवेदनों का निष्पादन करते हैं।
आज आयोजित कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न अंचलों से संबंधित कुल 14 थानों से 25 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 10 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि 15 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं ।
जिन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। अब तक इस पहल के अंतर्गत कुल 583 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 405 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया गया है एवं 178 मामलों पर कार्यवाही प्रगति पर है। जिला प्रशासन का यह निरंतर प्रयास है कि भूमि से संबंधित विवादों का समयबद्ध समाधान कर आम नागरिकों को राहत प्रदान की जाए।