• 2025-08-08

Jamshedpur News: उलीडीह थाना क्षेत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक, नगर निगम के द्वारा जन सुविधा कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने के खिलाफ रोष प्रकट किया स्थिति नही सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी

Jamshedpur News: जमशेदपुर जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की महत्वपूर्ण बैठक थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में रिपीट कॉलोनी में आयोजित हुई। 

बैठक में थाना समिति के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए, बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वलंत जनसमस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, उलीडीह के न्यू कुमरूम बस्ती, संकोसाईं रोड नंबर 4, रामकृष्ण कॉलोनी सहित अन्य कई इलाकों में उत्पन्न पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त की गई।

जद(यू) नेताओं ने कहा कि कतिपय इलाकों में लगातार अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही है. जिसके लिए कई बार विभाग के अभियंताओं को सूचित कर समाधान के लिए कहा गया लेकिन व्यवस्था में सुधार के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. इसी प्रकार मानगो नगर निगम के द्वारा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मत, साफ– सफाई, नाला सफाई, एंटी लार्वा एवं ब्लीचिंग छिड़काव के कार्य में घोर लापरवाही और शिथिलता बरती जा रही है जिसका दंश क्षेत्र की जनता को झेलना पड़ रहा है।

जद (यू) उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा की बार बार आश्वासन मिलने के बाद भी जमीन पर कोई कार्य में होने से जनता में आक्रोश व्याप्त है जिसे देखते हुए जद (यू) उलीडीह थाना समिति आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी, पेयजल आपूर्ति विभाग एवं मानगो नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल कर चिर निंद्रा में सोए अधिकारियों को चेताने का कार्य किया जाएगा।

 बैठक में मुख्य रूप से अभिजीत सेनापति, परविंदर राम, नीरज सिंह, सुशील मेहता, योगेंद्र साहू, सागर दत्ता, अवधेश ओझा, संगीता शर्मा, प्रतिभा सिंह, मनोज ओझा, मनोज राय, विजय बर्मन आदि उपस्थित थे।