• 2025-08-08

Jayaram Mahato Kandra Visit: शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर कांड्रा पहुंचे जयराम महतो, मोटरसाइकिल जुलूस के साथ दी श्रद्धांजलि

कांड्रा : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और डुमरी विधायक जयराम महतो शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

जयराम महतो ने शहीद निर्मल महतो को शत-शत नमन करते हुए उनके सपनों के झारखंड निर्माण की बात कही। उन्होंने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर भी शोक जाहिर किया और कहा कि उनकी संघर्ष की गाथा से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

जयराम महतो ने कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता सामाजिक मुद्दों को उठाने और लोगों के हक अधिकार की बात करने का काम करते रहेंगे, भले ही कुछ लोगों को यह पसंद न आए। इसके बाद जयराम महतो का काफिला शहीद निर्मल महतो प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि देने मोटरसाइकिल जुलूस के साथ निकला, जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।