Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-09

Jamshedpur Theft: खड़ंगाझार में तीन मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट नकद समेत कीमती सामान गायब, स्थानीयों में आक्रोश

Jamshedpur: टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में चोरों ने एक साथ तीन हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हुए चांदी के मुकुट, छत्र, नकद रुपये समेत कई कीमती सामग्रियों की चोरी कर ली। यह घटना श्री हनुमान मंदिर, श्री VVS Temple और खड़ंगाझार स्थित टीओपी परिसर के जटाधारी शिव मंदिर में घटित हुई।


VVS Temple परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर हाथ में रॉड लिए अंदर घुसते हुए कैद हुआ है। चोरी की इस दुस्साहसिक वारदात से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।


मामले पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर जमशेदपुर पुलिस प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है। इस पर जमशेदपुर पुलिस के वेरिफ़ाएड ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए कहा गया है कि मामले में संज्ञान लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि चोरी के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।

Weather