चाईबासा में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने दो व्यापारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, दोनों व्यापारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गए और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की निविदा प्रक्रिया के दौरान हंगामा करने लगे।
आरोप है कि इन व्यापारियों ने निविदा कार्य में बाधा डालने के साथ-साथ कार्यालय में मौजूद पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया, अपशब्द कहे और उन्हें धमकी भी दी। इस घटना के कारण निविदा प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह कृत्य सरकारी कार्य में सीधी बाधा डालने और सरकारी अधिकारियों के सम्मान के खिलाफ है। इस संबंध में दोनों व्यापारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।