• 2025-08-09

Jamshedpur Bagbera Suicide Attempt: बागबेड़ा में 22 वर्षीय युवती ने नदी में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट नदी में रविवार को एक 22 वर्षीय युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों की सतर्कता और बहादुरी से उसकी जान बच गई।


जानकारी के अनुसार, युवती की पहचान प्रिया (22) के रूप में हुई है। वह किसी कारणवश बडौदा घाट नदी में कूद गई थी। उसी समय किनारे खड़े दो युवकों ने उसकी हरकत देख ली और बिना समय गंवाए अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने मिलकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला।


इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि प्रिया कौन है, कहां से आई है और आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे उसकी क्या मजबूरी थी।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जमशेदपुर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, जो चिंता का विषय है।