• 2025-08-09

Jamshedpur Mango Crime: मानगो में युवक पर चापड़ से हमला, TMH में अस्पताल में भर्ती

Jamshedpur: मानगो थाना अंतर्गत हाउस नंबर 4, रोड नंबर-1, झरना रोड निवासी फरदीन खान पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल फरदीन को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।


सूत्रों के अनुसार, युवक के चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। आशंका है कि हमलावर ने चापड़ का इस्तेमाल किया। घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमले के कारणों और हमलावर की पहचान में जुटी हुई है।