• 2025-08-09

Dobo Bridge Attack: डोबो पुल के पास युवक पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश के कारण चपड़ से वार, हालत नाजुक

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो पुल के पास शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। पुरानी रंजिश के चलते मानगो के रहने वाले एक युवक पर कुछ युवकों ने धारदार हथियार (चपड़) से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

घायल युवक की पहचान मानगो निवासी फरदीन खान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, करीब दो साल पहले फरदीन का गोलमुरी के कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। हालांकि मामला उस समय सुलझा लिया गया था, लेकिन आरोपियों ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वारदात के बाद भी वे चपड़ लेकर टीएमएच तक पहुंच गए और फरदीन को दोबारा जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।