Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-10

Jamshedpur News: आनंद मार्ग के संस्थापक आनंदमूर्ति ने 1939 में प्रथम दीक्षा दुर्दांत डकैत कालीचरण चट्टोपाध्याय को दिया

Jamshedpur News: आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गदरा आनंद मार्ग जागृति में 3 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन एवं लगभग 300 नारायणो को भोजन कराया गया।


इस अवसर पर कोलकाता रीजन के रीजनल सेक्रेटरी आचार्य ब्रजगोपालानंद अवधूत ने कहा किआनंद मार्ग के प्रवर्तक भगवान आनंदमूर्ति ने आज ही के दिन वर्ष 1939 में प्रथम दीक्षा श्रावणी पूर्णिमा कि रात्रि में काशी मित्रा घाट पर दुर्दांत डकैत कालीचरण चट्टोपाध्याय को दिया था जो बाद में आचार्य कालिकानंद कालिकानंद अवधूत के रूप में प्रचलित हुए।


इसी दिन एक नई सभ्यता की नींव रखी गई। इसी दिन से विश्व को नई दिशा देने के लिए गुरुदेव आनंदमूर्ति ने योग और तंत्र साधना मुक्ति आकांक्षा प्राप्त व्यक्ति को जाने लगे। आज पूरे विश्व में लाखों लाख आनंदमार्गी जगत हित के काम में लगे हैं।

 परम पुरुष कि कृपा ही तो सर्वत्र है। लेकिन आप जानते हो, बारिस के समय क्या होता है ? यदि वर्षा के समय आप छाता लगाये हो, तो आप भींगोगे नहीं और जब आप छाता हटा लोगे, तो आप भींग जाओगे। 

अत: परमपुरुष की कृपा उसी बारिस के समान है। यदि आप अपने सिर पर अहंकार की छतरी लगाये हुए हो, तो आप परमपुरुष की कृपा बारिस से भींगोगे नहीं, इस अहंकार की छतरी को हटा दो और उनकी कृपा बारिस से भींग जाओ, तब उनकी कृपा का रसास्वादन पाओगे। यही रहस्य है।

Weather