Ranchi Accident News: रांची के हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार इनोवा ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक मासूम बच्ची और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सड़क पर दूर जा गिरी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था पहले से ही अव्यवस्थित है और कई बार प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।