Jamshedpur Parsudih Firing: जमशेदपुर परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह पोस्ट ऑफिस रोड निवासी निहाल तिवारी के घर पर रवि यादव के समर्थको ने उनके घर पर जा कर पूरा तोड़फोड़ हंगामा किया, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है हालांकि किसी की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
विगत 6 अगस्त को निहाल तिवारी व अन्य सहयोगियों ने मिलकर कीताडीह निवासी रवि यादव को गोली मारी थी, टाटा मेन अस्पताल में रवि यादव का इलाज चल रहा है।
रवि यादव गोली चलने वाले मामले में निहाल तिवारी उनके पिता समेत 4 से 5 लोगों को बताया गया है, नामजद, निहाल तिवारी व उसके साथी अब तक पुलिस की गिरफ्त में हैं।पुलिस ने मामले में इस्तेमाल हुई एक स्कूटी बरामद की है, परसुडीह पुलिस पहुंची घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।