• 2025-08-11

Jharkhand JPSC Exam: सांसद कालीचरण सिंह ने JPSC परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, घर-घर जाकर बढ़ाया हौसला

Jharkhand JPSC Exam: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले पांकी विधानसभासभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाने के लिए सांसद कालीचरण सिंह ने एक सराहनीय पहल की। वे स्वयं अभ्यर्थियों के घर पहुंचे और उन्हें फूल-माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सांसद कालीचरण सिंह ने आज तरहसी के केशव कुमार पिता नागेंद्र प्रसाद,ओरिया लेस्लीगंज के उज्ज्वल कुमार पिता दीपक मेहता और जैतुखाड़ निवासी विवेक कुमार पिता स्व नन्हकू पासवान के घर जाकर उन सभी को jpsc में सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चूंकि संसद सत्र चल रहा था इसलिए आने में विलंब हुई,किन्तु हमे जानकारी हुई थी और हम सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दिया था और सत्रावसान के बाद स्वम् इनके घर आकर इनसभी को उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल अभ्यर्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि पूरे चतरा की प्रतिष्ठा को भी नई ऊँचाई देती है। उन्होंने अभ्यर्थियों के माता-पिता एवं गुरुजनों को भी बधाई दी और कहा कि ऐसे होनहार युवा आने वाले समय में झारखंड और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सांसद ने इस अवसर पर JPSC की तैयारी कर रहे अन्य युवाओं से भी निरंतर मेहनत करने और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर माहौल व संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रखेंगे।

कार्यक्रम में प्रकाश मेहता, साधु मांझी,शत्रुघ्न सिंह,ओमप्रकाश दुबे,चुनमुन पांडेय,सुनील कुशवाहा, कामेश यादव,वीरेंद्र मेहता,निर्मल मेहता समेत दर्जनों लोग गणमान्य नागरिक और अभ्यर्थियों के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे इलाके में सांसद की इस पहल की सराहना हो रही है।