Jamshedpur News: जमशेदपुर में एक ऐसा ऑपरेशन हुआ जिसने न सिर्फ डॉक्टरों की मेहनत बल्कि इंसानियत और उम्मीद की नई मिसाल पेश की है। अभिषेक चाइल्ड केयर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने 15 दिन से भी कम उम्र के एक नवजात शिशु का जटिल ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली।
जमशेदपुर के अभिषेक चाइल्ड केयर में डॉक्टरों ने 15 दिन से भी कम उम्र के एक नवजात का दुर्लभ और बेहद जोखिम भरा ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। बच्चे की तबीयत जन्म के कुछ दिनों बाद अचानक बिगड़ने लगी, सांस लेने में तकलीफ बढ़ी और हालत नाजुक हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे अभिषेक चाइल्ड केयर में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि नवजात को तुरंत ऑपरेशन की जरूरत है, वरना उसकी जान बचाना मुश्किल होगा। अस्पताल की टीम ने बिना देर किए ऑपरेशन किया और महज कुछ घंटों में बच्चे की हालत स्थिर कर दी।जमशेदपुर में हुआ यह ऑपरेशन न सिर्फ चिकित्सा जगत की उपलब्धि है, बल्कि यह दिखाता है कि उम्मीद और विश्वास के साथ असंभव भी संभव हो सकता है।