Jamshedpur News: जमशेदपुर के सोनारी कुंज नगर मे हरी ओम मोटर द्वारा मल्टी ब्रांड फोर व्हिलर वर्कशॉप का उद्घाटन झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो ने फीता काटकर किया, क्षेत्र का यह पहला वर्कशॉप हैँ जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैँ।
यहाँ पूर्ण रूप से आटोमेटिक मशीनों के माध्यम से गाड़ियों की सर्विस की जाएगी, वर्कशॉप के संचालक राजीव रंजन सिंह ने कहा की इस वर्कशॉप मे तमाम एक्सीडेंटल गाड़ियों की सर्विस होगी, जो आम तौर पर कंपनियों के सर्विस सेंटर मे होता हैँ।
साथ ही यहाँ हिट पेंटिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैँ, संचालक के अनुसार इस वर्कशॉप मे उन्होंने स्थानीय मेकनिकों को रोजगार प्रदान किया हैँ, और आगे जरुरत के अनुसार इनके संख्या मे भी बढ़ोतरी की जाएगी।