• 2025-08-12

DC Jamshedpur: उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

Jamshedpur: जन शिकायत निवारण दिवस के तहत समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं और सुझावों के साथ उपस्थित हुए ।

इस दौरान प्राप्त आवेदनों में प्रमुख रूप से पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, स्टे ऑर्डर, पी.वी.टी.जी समुदाय की समस्या, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ, एसडीओ के आदेश की अवलेहना कर किरायेदार द्वारा मकान खाली नहीं करने, सड़क निर्माण, भूमि मूल्यांकन, एफआईआर दर्ज नहीं होने की शिकायत, दुकान आवंटन, लंबित म्यूटेशन, चिकित्सा सहायता, सरकारी जमीन का अतिक्रमण, कलवर्ट निर्माण, बैंक से ऋण दिलाने हेतु सहयोग, आवासीय सोसायटी में पार्किंग आवंटन विवाद, चौकीदार नियुक्ति की दूसरी सूची जारी करने की मांग, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, लंबित पेंशन राशन का भुगतान, दिव्यांग एवं वृद्धजन के लिए शिविर की मांग समेत अन्य जनहित से जुड़े विषय शामिल रहे ।


उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध और यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । 


उन्होंने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस केवल शिकायत सुनने का मंच नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य नागरिकों को शीघ्र, सुलभ और न्यायसंगत समाधान प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान कई मामलों का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया, जिससे आवेदकों को तत्काल राहत मिली। 

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जिन मामलों का निस्तारण मौके पर संभव नहीं है, उनकी प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए ।