Giridih News: गिरिडीह में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों में ससुरालवालों पर लगाया दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप, कोलकाता में एक साल पहले हुई थी शादी गिरिडीह की रहने वाली एक विवाहिता का शव उसके ससुराल कोलकाता में फंदे से झूलता हुआ पाया गया है. घटना के बाद गिरिडीह से मृतका के मायके के लोग कोलकाता पहुंचे ओर वंहा से शव को लेकर गिरिडीह आये।
लेकिन इस बीच मायके वालों ओर मृतका के ससुरालवालों के बीच जमकर विवाद हो गया. घटना के बाद जंहा मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया, तो मृतका के पति की जमकर धुनाई भी कर दी.
गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के बरतर कालीमंडा रोड़ निवासी शंकर प्रसाद साहू की पुत्री रानी कुमारी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व गिरिडीह जिले के मिर्जागंज निवासी अमरेंद्र साहू के साथ हिन्दू रीती - रीवाज के साथ धूमधाम के साथ हुई थी।
शादी के बाद रानी को उसके पति अमरेंद्र कोलकाता भीआईपी नगर लेकर चला गया, क्योंकि वह वहीँ पर काम करता था ओर उसके परिवार के लोग भी कोलकाता में ही रहते हैं. रानी की माँ ओर पिता के अनुसार शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में रानी के ससुराल के लोग दहेज में ओर पैसे ओर जेवरात की मांग करने लगे ओर फिर उसे तरह - तरह से प्रताड़ित भी करने लगे. इसी बीच 11 अगस्त को ससुराल से फोन आया ओर बताया गया की उनकी बेटी रानी ने फांसी लगा लिया है।
घटना के बाद गिरिडीह से रानी के परिवार के सदस्य कोलकाता पहुंचे, पहुंचने के बाद सभी को हॉस्पिटल बुलाया गया, द्वारा के सदस्य जब अस्पताल पहुंचे तो वहां पर और आने का शव पाया गया. घटना के बाद दोनों परिवार के सदस्यों के बीच कहा सुनी भी हुई, अंत में रानी का शव लेकर उसके मायके के लोग आज गिरिडीह पहुंचे।
रानी का पति और उसके ससुर भी पहुंच गए, जिसके बाद रानी के परिवार के सदस्यों के कुछ सदस्यों ने उसके पति अमरेंद्र की धुनाई भी कर दी. इधर घटना के बाद रानी के मायके के सदस्यों ने कोलकाता के वीआईपी नगर थाने में आवेदन देकर उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों पर महेश की खातिर प्रताड़ित करने और फिर हत्या करने का आरोप लगाया है।