Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-13

Dhanbad Police Big Action: निरसा के हिक्की मडाल में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

Dhanbad police Big action: धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के हिक्की मडाल में पुलिस और आवकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सरकारी विद्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर संचालित इस अवैध फैक्ट्री का मुख्य सरगना विकास साहनी एवं उसके सहयोगी सुशीलाल मुर्मू हैं।


गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी में पुलिस ने सुशीलाल मुर्मू के घर से हजारों लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त किया। साथ ही, सिग्नेचर, रॉयल स्टैग, मैकडॉनल्ड B7 ब्रांड की शराब के ढक्कन, पैकिंग मशीन, रेपर और ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के पहुंचते ही विकास साहनी फरार हो गया। छापेमारी के दौरान घर के पीछे बने सरकारी शौचालय में छिपाई गई पैकिंग मशीनें भी जब्त की गईं।

वही उत्पाद आयोग रामलाली रवानी ने बताया की विकास साहनी के खिलाफ पहले भी नकली शराब के कई मामले दर्ज हैं। साहनी न तो कानून का भय रखता है और न ही समाज के हित की परवाह, जिससे वह इस अवैध कारोबार को लगातार बढ़ावा देता रहा है।

 यह कार्रवाई प्रशासन की नकली शराब के खिलाफ सजगता और कड़ी कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस सफलता से क्षेत्र में नकली शराब की समस्या को कम करने की उम्मीद जगी है।
Weather