चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सौता के घने जंगली और दुर्गम पहाड़ी इलाके में हुई, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान, घात लगाकर छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए गोलियां चलाईं, जिसके दौरान एक नक्सली मारा गया।
घटनास्थल से एक SLR राइफल बरामद की गई है, जिसे सुरक्षाबलों ने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि भागे हुए नक्सलियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल लगातार इस तरह के ऑपरेशन जारी रखेंगे ताकि इलाके को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाया जा सके।