• 2025-08-14

Kapali police action: कपाली मारपीट मामले में नाबालिग गिरफ्तार, बाकी आरोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे

कपाली में मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में कपाली ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जुवेनाइल कस्टडी में भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 4 अगस्त की रात इस्लाम जनरल स्टोर के पास हुई। बताया जाता है कि कुछ युवकों ने मिलकर अजहर आलम पर हमला किया और उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पीड़ित के बयान के आधार पर कपाली ओपी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

कपाली ओपी प्रभारी निरंजन कुमार ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और घटना के पीछे की वजह भी खंगाली जा रही है।